Train News : रेलवे की घोषणा,नवंबर के आखिर तक करीब 370 ट्रेनों में जुड़ेंगे 1000 से अधिक कोच

Train News : बड़ी संख्या में नन एसी कोचों के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पायेंगे.

By Shinki Singh | November 19, 2024 5:41 PM

Train News : रेल यात्रा के प्रति लोगों की लगातार बढ़ती रुचि और आकर्षण के मद्देनजर रेलवे विभाग भी यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान दे रहा है. इस क्रम में रेलवे ने बीते तीन माह में ही विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के करीब छह सौ नये अतिरिक्त कोच जोड़े हैं. ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गये हैं. इतना ही नहीं, नवंबर के अंत तक जीएस श्रेणी के ऐसे एक हजार से ज्यादा कोच करीब 370 नियमित ट्रेनों में जोड़ दिये जाने की भी बात है. एक अनुमान के मुताबिक, रेलवे के बेड़े में इन नये जीएस कोचों के जुड़ने से रोजाना करीब एक लाख यात्री लाभान्वित होंगे.

 बीते तीन माह में ही भारतीय रेल ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

इसके अलावा आगामी दो वर्षों में बड़ी संख्या में नन एसी श्रेणी के कोचों को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है.रेलवे बोर्ड ने सामान्य श्रेणी के रेल यात्रियों की नयी सुविधाओं के बारे में यहां विस्तार से जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं. इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे विभिन्न दिशाओं में कार्य कर रहा है. इसके तहत बीते जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जीएस श्रेणी के कुल 1000 नये कोचों का ट्रेनों में जोड़ा जायेगा.

Also Read : West Bengal : सिविल इंजीनियर बना तस्करों का मददगार, जानें क्यों

छह हजार से ज्यादा होंगे जीएस कोच

साथ ही इन नवनिर्मित कोचोंं को 370 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है. इससे रोजाना हजारों अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिल रहा है. इन डिब्बों के शामिल होने से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त सवारी रेल यात्रा के सफर का लाभ उठा पायेंगे. कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नये जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे के बेड़े में ऐसे गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जीएस कोचों को शामिल कर लिया जायेगा. इनमें छह हजार से ज्यादा जीएस कोच होंगे, जबकि बाकी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे.

Also Read : Mamata Banerjee : 23 नवंबर को चुनावी नतीजों के बाद तृणमूल संगठन में बदलाव

करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना कर पायेंगे सफर

इतनी बड़ी संख्या में नन एसी कोचों के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पायेंगे. जीएस श्रेणी के ये नवनिर्मित तमाम कोच एलएचबी के होंगे. ये सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सुरक्षित और द्रुत बनाने में भी मदद करेगी. पारंपरिक आईसीएफ रेल डिब्बों के मुकाबले ये नये एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत हैं. हादसे की स्थिति में इन कोचों में नुकसान भी कम से कम होगा.

Next Article

Exit mobile version