Loading election data...

Train News : पूजा के दौरान कुछ ट्रेनों के समय में किया गया परिवर्तन ताे कई रद्द

Train News : भगवान गणेश और भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए आठ सितंबर (रविवार) से 12 सितंबर ( गुरुवार) तक और 18 सितंबर से 19 सितंबर तक सर्कुलर रेलवे की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

By Shinki Singh | September 7, 2024 12:47 PM

Train News : राज्य प्रशासन के अनुरोध पर पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन ने भगवान गणेश और भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए आठ सितंबर (रविवार) से 12 सितंबर ( गुरुवार) तक और 18 सितंबर से 19 सितंबर तक सर्कुलर रेलवे की ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. साथ ही चार सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30412, 30416, 30411, 30451) रद्द कर दी गयी है.

कई ट्रेनें रद्द

उक्त निर्धारित दिनों में छह ईएमयू लोकल (30322, 30344, 30324, 30346, 30312, 30314) कोलकाता स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और छह ईएमयू लोकल (30145, 30351, 30333, 30331, 30311, 30313) कोलकाता स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा. इसी तरह से चार सर्कुलर ईएमयू लोकल (30116, 30128, 30122, 30154) सियालदह (उत्तर) स्टेशन पर डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट की जायेंगी, जबकि चार ईएमयू लोकल (30113, 30121, 30123, 30111) को सियालदह (उत्तर) स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.

Also read : पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिया ममता बनर्जी को झटका, अपराजिता बिल लटकाया, लेकिन क्यों?

कई ट्रेनों के समय में किया गया परिवर्तन

इसी तरह से दो जोड़ी सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30511, 30711, 30712, 30552) बालीगंज स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. दो सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल (30142, 30332) को कांकुरगाछी रोड जंक्शन-बलीगंज रूट से माझेरहाट तक डायवर्ट किया जायेगा और एक सर्कुलर रेलवे ईएमयू 30353 लोकल को माझेरहाट से डायवर्ट कर दिया जायेगा.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

Next Article

Exit mobile version