कोलकाता. सियालदह मंडल के दमदम और डानकुनी के बीच रेल ओवर ब्रिज के स्टील गर्डर को बदलने का काम समय पर पूरा कर लिया गया. काम पूरा होते ही सियालदह-डानकुनी सेक्शन में ट्रेन परिचालन सोमवार सुबह ठीक 4:00 बजे फिर से शुरू हो गया. ब्रिज नंबर 10, 11, 15 और 19 पर रीगर्डरिंग का बड़ा काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. सभी महत्वपूर्ण सेक्शन में बैलस्टेड ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा हो गया है. इस चुनौतिपूर्ण कार्य को पुरा करने में पूर्व रेलवे इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ 1000 से अधिक मजदूरों की टीम काम कर रही थी.
सियालदह मंडल के दमदम-डानकुनी सेक्शन में ओवर ब्रिजों के रीगार्डरिंग का काम 23 जनवरी को तड़के शुरू हुआ था. ब्रिज नंबर 10, 11, 15 और 19 पर रीगर्डरिंग का काम पूरा होने से मंडल के बुनियादी ढांचे के विकास एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ब्रिजों के रीगर्डरिंग के होने से सियालदह-डानकुनी खंड में ट्रेन परिचालन सुरक्षित और तेज हो सकेगा. इस सेक्शन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 40 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और 22 जोड़ी ईएमयू लोकल चलती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है