आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित

आद्रा मंडल में विकास कार्यों के मद्देनजर 27 अगस्त से एक सितंबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:21 AM

कोलकाता. आद्रा मंडल में विकास कार्यों के मद्देनजर 27 अगस्त से एक सितंबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान जहां दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कुछ के मार्ग और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है. रद्द की गयी ट्रेनों में 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल (27,30 अगस्त और एक सितंबर) और 08647/08648 आद्रा- बीरभूमि-आद्रा मेमू स्पेशल (27 अगस्त) को रद्द रहेगी. 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस( 26, 28, 30 और 31 अगस्त) को परिवर्तित मार्ग चंडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन

08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बीरभूमि मेमू स्पेशल (26, 27 और 30 अगस्त तक ), 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल ( 26 अगस्त से एक सितंबर तक) और 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 29 अगस्त को आद्रा स्टेशन से ही रवाना होगी और यहीं यात्रा समाप्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version