सीआइएससीइ छात्रों को एनईपी के अनुरूप उत्तर लिखने का प्रशिक्षण
शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यशाला में 10वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए कहा गया है.
कोलकाता. न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के अनुरूप प्रश्नपत्र में कई बदलाव किये जा रहे हैं. विषय की स्पष्ट समझ के बिना सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दिये जा सकते. सीआइएससीइ बोर्ड ने एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें बताया जायेगा कि अभ्यर्थी नये प्रश्न संरचना से कैसे निपटेंगे और शिक्षक कैसे पढ़ायेंगे. बोर्ड ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को ‘एकलव्य ऑनलाइन कार्यशाला’ नामक इस कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया है. शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यशाला में 10वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए कहा गया है. शिक्षकों का कहना है कि इस साल आइसीएसइ और आइएससी में 25 प्रतिशत प्रश्न पाठ्यक्रम से अलग होंगे. कार्यशाला में आइआइटी गांधीनगर के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे. नेशनल इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी साहा ने कहा कि अगले साल यानि 2026 में 40 फीसदी ऐसे सवाल आयेंगे. यह ऑनलाइन प्रशिक्षण ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर लिखने और सिखाने के लिए दिया जायेगा.
विज्ञान और गणित इन दो विषयों पर प्रशिक्षण लगातार 10 सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है