अलग कूचबिहार राज्य की मांग को लेकर रोकीं ट्रेनें

ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने कूचबिहार को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार सुबह असम-पश्चिम बंगाल सीमा के जोड़ाई स्टेशन पर ‘रेल रोको’ आंदोलन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 1:37 AM

जीसीपीए ने पांच घंटे बाद रेल रोको आंदोलन लिया वापस

दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द करना पड़ा

संवाददाता, कोलकाता

ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने कूचबिहार को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार सुबह असम-पश्चिम बंगाल सीमा के जोड़ाई स्टेशन पर ‘रेल रोको’ आंदोलन किया. प्रदर्शनकारियों ने पांच घंटे बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन के चलते ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

जीसीपीए की लंबे समय से मांग है कि कूचबिहार को अलग राज्य का दर्जा दिया जाये. हालांकि, राज्य सरकार या केंद्र की ओर से इस पर अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आयी है. आंदोलनकारियों का कहना था कि उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे जल्द ही अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे.

उधर, रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरदुआर संभाग के जोड़ाई रेलवे स्टेशन पर ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने सुबह 6.45 बजे आंदोलन शुरू किया और पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे इसे वापस ले लिया गया. आंदोलन वापस लेने के बाद सामान्य रेल यातायात बहाल हो सका. एनएफआर के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी स्टेशन पर एकत्र हुए और पटरियों को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. उन्होंने कहा: आंदोलन वापस लिए जाने के बाद रेल पटरियों की जांच की गयी और उसे रेलगाड़ी परिचालन के लिए ठीक पाया गया. उस खंड पर रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन प्रारंभ हो गया. उन्होंने कहा: रेल रोको आंदोलन के कारण 22227/22228 न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और 15704/15703 बोंगाईगांव-न्यू जलपाईगुड़ी-बोंगाईगांव एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि आठ रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version