पूर्व बर्दवान के डीएम सहित चार आइएएस का तबादला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के तुरंत बाद पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. आयशा रानी को पूर्व बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभार दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 2:02 AM

साथ ही 12 एडीएम, 12 एसडीओ व 11 ओएसडी स्तर के आइएएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के तुरंत बाद पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. आयशा रानी को पूर्व बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभार दिया गया है. आयशा रानी को डिविजनल कमिश्नर, मेदिनीपुर डिवीजन से हटाकर पूर्व बर्दवान का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, पूर्व बर्दवान की डीएम के राधिका अय्यर को राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में वरिष्ठ विशेष सचिव का पदभार सौंपा गया है.

इसके साथ ही श्रम विभाग के सचिव अवनिंद्र सिंह को बर्दवान डिवीजन के डिविजनल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा आइएएस अधिकारी कुहुक भूषण को एडीएम हुगली के साथ वेस्ट बंगाल स्टेट रूरल लाइवलीहूड मिशन के निदेशक व सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गौरतलब है कि बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने हाल ही में पूर्व बर्दवान में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक की थी. इसके बाद ही राज्य सचिवालय ने जिलाधिकारी का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया.

चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के साथ-साथ एडीएम स्तर के 12, वर्ष 2019-20 बैच के एसडीओ स्तर के 12 व वर्ष 2021 बैच के ओएसडी स्तर के 11 आइएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसे लेकर बुधवार को राज्य के कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version