सीएम के निर्देश के बाद सरकारी बसों की संख्या बढ़ा रहा परिवहन विभाग

कोलकाता और उपनगरीय इलाकों में कुल 550 बसें परिचालन में हैं जो लगभग 3300 फेरे लगाती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:10 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में बसों की कम संख्या पर नाराजगी जताने के बाद ही परिवहन विभाग बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर सक्रिय हो गया है. सोमवार को परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल ने आमतला डिपो, जोका डिपो और ठाकुरपुकुर 3 ए डिपो का दौरा किया. परिवहन राज्य मंत्री ने इस दौरान यात्रियों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन विभाग जल्द ही सरकारी बसों को भी बढ़ाने जा रहा है. सोमवार से ही सड़कों पर सरकारी बसों की संख्या ज्यादा देखी गयी. कोलकाता और उपनगरीय इलाकों में कुल 550 बसें परिचालन में हैं जो लगभग 3300 फेरे लगाती हैं. लेकिन नये निर्देश के बाद फेरों की संख्या बढ़ाकर 4198 हो जायेंगी. इसके साथ ही न्यूटाउन क्षेत्र के कई रूटों पर नयी बसें उतारी जा रही हैं. यानी नयी बसों के आने से इस रूट में 108 बसों की संख्या बढ़कर 156 हो जायेंगी. सबसे ज्यादा भीड़ वाले मार्गों पर परिवहन विभाग का मुख्य फोकस है, जिनमें रासबिहारी, गरियाहाट, कालीघाट, अलीपुर, एक्साइड इलाके शामिल हैं. हाथीशाला-हावड़ा ईबी-13 मार्ग की 3 बसों को बढ़ाकर 5, सपुरजी-हावड़ा एसी 12 मार्ग की 8 बसों को बढ़ाकर 12, उल्टाडांगा-इकोपार्क एसी- एस 30 मार्ग पर एक बस को बढ़ाकर तीन बसें और न्यूटाउन-हावड़ा एस-12 मार्ग पर बसों की संख्या 15 से बढ़कर 18 बसें की गयी हैं. इसी तरह दमदम स्टेशन-करुणामयी एसी-38 मार्ग पर बसों की संख्या 6 से बढ़ाकर 8 कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version