परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक का मुख्य मुद्दा यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करना रहा. परिवहन मंत्री ने यात्रियों की सुविधानुसार बस सेवा शुरू करने का आदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:04 AM

कोलकाता. शुक्रवार को परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने विभागीय सचिव डॉ सौमित्र मोहन के साथ बैठक की. परिवहन विभाग के मैदान टेंट कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी डिपो मैनेजर, ट्रैफिक मैनेजर, डब्ल्यूबीटीसी और सीटीसी के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य मुद्दा यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करना रहा. परिवहन मंत्री ने यात्रियों की सुविधानुसार बस सेवा शुरू करने का आदेश दिया. बसों की संख्या कैसे बढ़ायी जाये, इसपर भी चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती. बस की गति भी नियंत्रण में रखनी होगी. सड़क हादसे रोकने के लिए कदम उठाने होंगे. अधिक यात्री संख्या वाले मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलानी होंगी. उन्होंने कार्यालय समय और विशेष छुट्टियों के दौरान लगातार सेवाएं देने को भी कहा. उन्होंने ड्राइवरों और कंडक्टरों की काउंसेलिंग पर भी जोर दिया. एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर आगे निकलने की होड़ के कारण बसें निर्धारित बस स्टॉप पर भी नहीं रुकतीं. इस संबंध में भी निर्देश दिये गये हैं. परिवहन मंत्री ने इस प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ड्राइवरों को प्रत्येक स्टॉप से यात्रियों को उठाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version