20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री ने रोरो वेसल का किया उद्घाटन

इस खास जहाज को तैयार करने में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आयी है.

कोलकाता. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सोमवार को शालीमार जेटी घाट पर एक नये रोरो वेसल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले को ध्यान में रखकर नये रोरो वेसल का उद्घाटन किया गया है. परिवहन मंत्री ने कहा, गंगासागर में यह दूसरा रोरो जहाज होगा. इस खास जहाज को तैयार करने में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आयी है. परिवहन मंत्री श्री चक्रवर्ती ने कहा कि माल ले जाने वाले भारी ट्रकों और अन्य वाहनों को रोरो जहाजों के माध्यम से गंगा पार कराया जायेगा. कार्यक्रम में परिवहन सचिव सौमित्र मजूमदार के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि कोलकाता और हावड़ा को जोड़ने वाले रवींद्र सेतु और दूसरे हुगली ब्रिज पर यातायात दबाव कम करने के लिए भी ऐसे रोरो जहाजों के बारे में सोचा जा रहा है.

इस रोरो जहाज से गंगा को जल्दी पार किया जा सकेगा. परिवहन मंत्री ने कहा एक महीने पहले शालीमार ने रोरो जहाज बनाया था. इसे फिल्हाल गंगासागर मेला के दौरान इस्तेमाल किया जायेगा. रोरो जहाजों का इस्तेमाल भारी वाहनों और यात्री को पार कराने में किया जायेगा. इसमें एक साथ 6 ट्रक और 50 यात्री सवार हो सकते हैं.

राज्य परिवहन विभाग का वैकल्पिक परिवहन का विचार :

हावड़ा ब्रिज या रवींद्र सेतु पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए 1992 में दूसरा हुगली ब्रिज खोला गया था. इस बार राज्य सरकार दूसरे हुगली ब्रिज पर दबाव कम करने के लिए रोरो सेवा शुरू कर रही है. गंगासागर मेला के बाद यह रोरो जहाज शालीमार से गार्डेनरिच तक चलाने की योजना है. परिवहन मंत्री ने कहा कि रोरो को आगामी गंगासागर मेले के लिए समुद्र में ले जाया जाएगा. मेले के बाद जहाज शालीमार से गार्डनरिच तक चलेगा. क्योंकि द्वितीय हुगली ब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है. परिवहन विभाग ने रोरो सेवाओं को तवज्जो देने की योजना बना रही है. रायचक से कुकराहाटी तक भी एक रोरो सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें