12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता कर्फ्यू : आज सैनिटाइज्ड वाहन ही मिलेंगे सड़कों पर, नहीं चल रहीं दूरगामी बसें भी

रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू के दौरान परिवहन सेवाएं ठप रह सकती हैं. जहां एक ओर परिवहन विभाग ने सिर्फ सैनिटाइज वाहनों को ही जनता कर्फ्यू के दौरान चलाने का निर्णय लिया है, वहीं बस व मिनी बस को बंद रखा जा सकता है.

कोलकाता : रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू के दौरान परिवहन सेवाएं ठप रह सकती हैं. जहां एक ओर परिवहन विभाग ने सिर्फ सैनिटाइज वाहनों को ही जनता कर्फ्यू के दौरान चलाने का निर्णय लिया है, वहीं बस व मिनी बस को बंद रखा जा सकता है. परिवहन विभाग के अनुसार रविवार को महानगर के विभिन्न रुटों पर चलनेवालीं बसों की संख्या कम रहती है. इस अनुपात में जनता जनता कर्फ्यू के दौरान भी सरकारी बसों को चलाया जायेगा.

निजी व मिनी बस भी रहेंगी ठप :

पश्चिम बंगाल बस व मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव प्रदीप नारायण बोस ने कहा कि बस चालक व कंडक्टर जनता कर्फ्यू के दौरान वाहन नहीं निकालना चाह रहे हैं, इसलिए रविवार को बस व मिनी बस नहीं चलायी जायेंगी. लेकिन अगर लोगों को परेशानी होगी, तो कुछ रुटों पर बसें चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि महानगर व इसके आस-पास के रूटों पर 12 हजार बस व मिनी बसों को चलाया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस के भय से यात्रियों की संख्या घट गयी है, इसलिए 50 फीसदी निजी बस वैसे ही बंद हैं. वाहनों के नहीं चलने से बस मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है.

टैक्सी चालक भी हिस्सा लेंगे जनता कर्फ्यू में :

जनता कर्फ्यू में टैक्सी चालक भी हिस्सा ले रहे हैं. इस विषय में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के अध्यत्र विमल गुहा ने बताया कि आमतौर पर महानगर करीब 22 हजार टैक्सियां चलती हैं. लेकिन अस्पताल आने जानेवाले मरीजों के लिए रविवार को एक हजार टैक्सी को चलाया जायेगा, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान टैक्सी नहीं मिलने पर लोग उन्हें 8697630301 नंबर पर लोग फोन कर सकते है. उन्होंने बताया कि फोन करनेवाले व्यक्ति की सुविधा के अनुसार टैक्सी जरूर उपलब्ध करायी जायेगी.

उधर, वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि जनता कर्फ्यू में चालक हिस्सा ले सकते हैं. यह उनका निजी फैसला होगा. इसके अलावा कोरोना वायरस के संबंध में अगले सप्ताह से टैक्सी चालकों को जागरूक किया जायेगा. इसके साथ चालकों के बीच मास्क व हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया जायेगा.

अनिश्चितकाल के लिए बंद दूरगामी बसें :

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए महानगर व पश्चिम बंगाल से देश के दूसरे राज्य के बीच चलाये जानेवालीं बस सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, रविवार को दक्षिण बंगाल में चलाये जानेवालीं दूरगामी बसों की संख्या कम की गयी है. दक्षिण बंगाल में 160 दूरगामी बसों को चलाया जाता है. इसी तरह उत्तर बंगाल में इस 38 बसों के बजाय 12 वाहनों को चलाया जा‍येगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें