हाजरा मोड़ में टैक्सी पर गिरा पेड़,मची अफरा-तफरी
दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ के पास से गुजर रही एक टैक्सी पर अचानक सड़क किनारे मौजूद पेड़ गिर गया
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ के पास से गुजर रही एक टैक्सी पर अचानक सड़क किनारे मौजूद पेड़ गिर गया. टैक्सी में पांच लोग सवार थे. कोई हताहत नहीं है. हालांकि थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी थी. पास में एक निजी वाहन भी था. सूचना मिलते ही पुलिस और कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पेड़ की शाखाओं को काटकर सड़क से हटा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है