शराब पिलाकर आदिवासी वृद्धा से दुष्कर्म, हुई मौत

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा थाना क्षेत्र के पठानखाली इलाके में शराब पिलाकर 65 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म का आरोप एक युवक पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:02 AM

आरोपी युवक को लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस ने किया अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के गोसाबा थाना क्षेत्र के पठानखाली इलाके में शराब पिलाकर 65 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म का आरोप एक युवक पर लगा है. घटना के बाद वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ा थाने ले गयी, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम मंगल राय है. वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात को पठानखाली क्षेत्र निवासी मंगल राय नामक युवक शराब लेकर पड़ोस में रहने वाली एक वृद्धा के घर पर गया था. वहां उसने वृद्धा और उसके बेटे के साथ शराब पी. घर पर वृद्धा की बहू भी थी. वह बार-बार युवक को वहां से जाने को कह रही थी.

जब युवक ने उसकी बात नहीं सुनी, तब वृद्धा की बहू आसपास के लोगों को बुलाने के लिए घर से बाहर निकली. जब वह कुछ लोगों के साथ घर के पास पहुंची, तब उसने मंगल को वहां से निकलते देखा. घर में जाने पर देखा कि उसकी सास रसोईघर में निर्वस्त्र हालत में पड़ी है, जबकि उसका पति घर के दूसरे कमरे में नशे की हालत में बेहोश है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंगल को पकड़कर जमकर पिटाई शुरू की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाना ले जाया गया. इधर, वृद्धा को इलाज के लिए गोसाबा ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर वृद्धा को कैनिंग सब डिवीजनल हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version