विस में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

विधानसभा में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह को दिया जाना चाहिए,

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:44 AM
an image

देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का श्रेय डॉ सिंह को: शोभनदेब

कोलकाता. विधानसभा में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बचाने का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह को दिया जाना चाहिए, क्योंकि जब उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, तब देश की अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में थी. श्री चट्टोपाध्याय ने सदन में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान आर्थिक विकास की दिशा तय की. राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य डॉ मानस भुईंया ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार डॉ सिंह से मिलने का मौका मिला और जब भी वह उनसे मिले, तो उनकी अर्थशास्त्र व अन्य मुद्दों पर उनकी मजबूत पकड़ साफ झलकती थी. बता दें कि डॉ भुईंया पहले कांग्रेस के विधायक थे. उन्होंने कहा : मैं एक बार दिल्ली में उनके आवास पर गया था और मुझे डॉ सिंह और उनकी पत्नी का गर्मजोशी भरा आतिथ्य याद है. उन्होंने मुझे मिठाई खिलायी. वहीं, भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने श्री सिंह को एक ऐसा अर्थशास्त्री बताया, जिन्हें वित्तीय मामलों की अच्छी समझ थी. वह एक सज्जन, मृदुभाषी और विनम्र व्यक्ति थे.

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री की याद में कहा कि मनमोहन सिंह को एक बार विधानसभा के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. पर वह इस कार्यक्रम में नहीं आ सके.

हालांकि, उन्होंने एक संदेश भेजा, जो दिल को छूने वाला था. उसमें सच्चाई झलक रही थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए हुए डॉ मनमोहन सिंह से मिलने का अवसर नहीं मिला था. पर पीएम पद से हटने के बाद उनकी एक बार डॉ सिंह से मुलाकात हुई थी. बता दें कि भारत के आर्थिक सुधारों के जनक और राजनीति की कठिन दुनिया में आम सहमति बनाने वाले डॉ सिंह का पिछले साल 26 दिसंबर को निधन हो गया था. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, सरोद वादक उस्ताद आशीष खान, फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल और राजा मित्रा का निधन हुआ था. इन दिवंगत आठ हस्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को शाम चार बजे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने तक स्थगित कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version