तृणमूल पर लगा आरजी कर पीड़िता के जन्मदिन पर अभया क्लिनिक को बाधित करने का आरोप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीड़िता का शनिवार को जन्मदिन है और इस दिन पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने अभया क्लिनिक आयोजित करने की योजना बनायी है.
तृणमूल नेता ने आरोपों से किया इनकार
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीड़िता का शनिवार को जन्मदिन है और इस दिन पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने अभया क्लिनिक आयोजित करने की योजना बनायी है. लेकिन आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा इसमें बाधा दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट की ओर से पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड 20 के महेंद्रनगर में अभया क्लिनिक का आयोजन किया जायेगा. लेकिन स्थानीय तृणमूल पार्षद स्वपन कुंडू पर अभया क्लिनिक के आयोजन में बाधा डालने का आरोप लगाया है. पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि महेंद्रनगर उनका पुराना मोहल्ला है. उनकी बेटी वहीं पली-बढ़ी थी. इसलिए वे जन्मदिन पर वहां अभया क्लिनिक का आयोजित करना चाहते थे. इस संबंध में स्थानीय समिति ने अनुमति दे दी है, लेकिन स्थानीय पार्षद ने अभया क्लिनिक पर आपत्ति जतायी. इसलिए वैकल्पिक स्थानों की तलाश की जा रही है. हालांकि वार्ड नंबर 20 के पार्षद स्वपन कुंडू ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि यह उनके बारे में एक गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि अभया क्लिनिक लगायी जायेगी. उन्हें किसी ने नहीं बताया. अगर अभया के माता-पिता उनके पास आवेदन लेकर आते हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, न ही उन्हें होनी चाहिए. अगर वे कोई कार्यक्रम करना चाहते हैं, तो यह उनका मामला है. वह उन्हें क्यों रोकेंगे?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है