नैहाटी : कई घरों में तोड़फोड़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

नैहाटी नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के लालबाबा घाट इलाके में रविवार रात कई घरों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:21 AM

प्रतिनिधि, नैहाटी

नैहाटी नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के लालबाबा घाट इलाके में रविवार रात कई घरों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है. जानकारी के मुताबिक, दो गुटों के युवकों के बीच विवाद को लेकर टोटो, बाइक सहित एक से अधिक घरों में तोड़फोड़ का आरोप स्थानीय तृणमूल नेता पर लगा है.

बताया जाता है कि दो गुटों के बीच मारपीट में दुर्गा प्रसाद दास नामक एक युवक घायल हो गया, उसे कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लालबाबा घाट पर शराब के नशे में धुत होकर दुर्गा प्रसाद गाली गलौज कर रहा था. इसे लेकर कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया था. इस घटना को लेकर कथित तौर पर स्थानीय तृणमूल नेता मनोज दास ने अपने कुछ लोगों के साथ कई घरों में तोड़फोड़ की. हालांकि, तृणमूल नेता मनोज दास ने आरोपों को खारिज किया है. उनका दावा है कि किसी घर में तोड़फोड़ नहीं हुई है. पुलिस ने घरों की पहचान करने के लिए उन्हें बुलाया था, जिस कारण वह गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version