राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उत्तर कोलकाता में निकली रैली का नेतृत्व तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने किया.
कोलकाता/हल्दिया. आरजी कर की घटना के खिलाफ शनिवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य में ब्लॉक स्तर पर सत्तारूढ़ दल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मृत जूनियर महिला चिकित्सक के लिए न्याय एवं दोषी को फांसी देने की मांग की गयी. उत्तर कोलकाता में निकली रैली का नेतृत्व तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने किया. तृणमूल ने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर भाजपा व वामपंथी दल राजनीति कर रहे हैं. गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मौलाली मोड़ से डोरिना क्रासिंग तक रैली निकाली गयी थी. रविवार को भी राज्यभर में तृणमूल की ओर से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक प्रदर्शन किया जायेगा. उधर, महिषादल ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी रैली निकाली गयी. इसमें महिषादल के विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती, शिवली दास समेत तृणमूल के अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है