सांसद देव के सामने ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव के सामने ही अलग-अलग गुटों से जुड़े तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कथित तौर पर जमकर मारपीट की घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:15 AM

घाटाल में शिशु मेले के आयोजन को लेकर हुआ बवाल, इलाके में भारी तनाव

पार्टी ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट लाठी-डंडे चले, हुई हाथापाई भी

प्रतिनिधि, खड़गपुर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में रविवार को बच्चों के मेले के आयोजन के लिए बुलायी गयी बैठक के दौरान स्थानीय सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव के सामने ही अलग-अलग गुटों से जुड़े तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कथित तौर पर जमकर मारपीट की घटना हुई. सूत्रों ने बताया कि सांसद देव और पूर्व विधायक शंकर दोलुई के समर्थकों के बीच लाठी-डंडे चले और हाथापाई हुई. झड़प के दौरान कुर्सियां तोड़ दी गयीं और बना भोजन कार्यक्रम स्थल पर बिखर गया. दोनों गुटों में मारपीट की घटना से वहां तनाव फैल गया. घटना में तृणमूल के कई समर्थकों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हाथापाई हुई. मामले की जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक घाटाल में 30 वर्ष से अधिक समय से आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम ‘शिशु मेला’ के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बैठक में देव और दोलुई, दोनों ने भाग लिया. लेकिन असहमति के बाद समर्थक हिंसक हो गये. घटना के तुरंत बाद कार्यक्रम स्थल से निकल गये देव : सूत्रों ने बताया कि मेले का संयुक्त रूप से प्रबंधन करने का निर्णय लिए जाने के बावजूद चर्चा के दौरान तनाव बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गयी. घटना के तुरंत बाद देव कार्यक्रम स्थल अरबिंद स्टेडियम से चले गये. देव ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वह शीर्ष पार्टी नेतृत्व से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद बैठक में आये थे. उन्होंने आश्चर्य जताया कि दोलुई के साथ उनकी सफल बैठक के बावजूद ऐसी घटना कैसे हो सकती है. स्थानीय सांसद ने कहा कि उनका उद्देश्य मेले में आने वाले लोगों के लिए किफायती सामान सुनिश्चित करने के लिए स्टॉल की लागत कम रखना था. उन्होंने कहा कि मेला आयोजित किया जायेगा और इस घटना से घाटाल की सकारात्मक छवि पर असर नहीं पड़ना चाहिए.

घटना पर मांगी गयी है विस्तृत रिपोर्ट : मानस

राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने कहा कि पार्टी ने घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और पुलिस को शांति बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version