नाइट पार्किंग पर तृणमूल पार्षद ने उठाये सवाल
इस तरह के अवैध पार्किंग के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.
कोलकाता. महानगर में अवैध पार्किंग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नाराजगी जता चुकी हैं. इसके बाद भी अवैध पार्किंग पर नकेल लगाने में कोलकाता नगर निगम विफल रहा है. शनिवार को निगम के मासिक अधिवेशन में बेहला के तृणमूल पार्षद रूपक गंगोपाध्याय ने अपने वार्ड 121 के विभिन्न हिस्सों में होने वाली नाइट पार्किंग को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा कि रात में कुछ लोग अपनी मर्जी से जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इस तरह के अवैध पार्किंग के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. इसके जवाब में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि रात में अवैध पार्किंग को लेकर मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं.
हालांकि, निगम व राज्य सरकार के पास कई पार्किंग स्थल हैं. पार्किंग स्थल में एक कार रखने के लिए प्रति दिन केवल 100 रुपये लगते हैं. उन्होंने यह भी कहा धर्मतला में कुछ घंटों के लिए कार पार्किंग करने पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. यदि कोई व्यक्ति गैरेज किराये पर लेता है, तो प्रति माह कम से कम 5,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, इसलिए निगम के पार्किंग जोन में ही गाड़ी रखना उचित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है