Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में दर्ज करायी शिकायत

बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:42 AM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में गुरुवार को एक शिकायत दर्ज करायी. इस बाबत पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजा गया. तृणमूल के एक नेता ने लोकसभा चुनाव में बार-बार हस्तक्षेप करने और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी अवधि के दौरान मतदान वाले इलाकों का दौरा करने के संभावित प्रयास को लेकर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के खिलाफ निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

निर्वाचन आयोग को भेजे गये पत्र में तृणमूल की ओर से कहा गया कि निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या को कूचबिहार का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द करने की सलाह दी थी, क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता. इसके बाद राज्यपाल ने प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया. हालांकि, अलीपुरदुआर में भी राज्यपाल ने दौरे की इच्छा जता चुके हैं. यहां पर भी 19 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में यदि राज्यपाल वहां का दौरा करेंगे, तो वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. इस बाबत आयोग उपरोक्त मुद्दे पर कदम उठाये. बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और चुनाव प्रचार पर रोक संबंधी 48 घंटे की अवधि बुधवार शाम से शुरू हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version