असम : रोमेन चंद्र बोरठाकुर बने तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष

वरिष्ठ नेता रोमेन चंद्र बोरठाकुर असम में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बनाये गये हैं. इसी दिन उन्होंने तृणमूल का दामन थामा है. वह करीब 23 साल बाद कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. अब, तृणमूल में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:04 PM

कोलकाता.

वरिष्ठ नेता रोमेन चंद्र बोरठाकुर असम में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बनाये गये हैं. इसी दिन उन्होंने तृणमूल का दामन थामा है. वह करीब 23 साल बाद कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. अब, तृणमूल में शामिल हुए. तृणमूल ने अपने आधिकारिक ”एक्स” हैंडल पर पोस्ट करके कहा, ”आज, हमारे (तृणमूल के) राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव की उपस्थिति में हमने असम के वरिष्ठ नेता रोमेन चंद्र बोरठाकुर का अपनी पार्टी में स्वागत किया. वह एक अनुभवी राजनेता हैं और उन्हें असम में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

राज्य में ”डबल इंजन” सरकार के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हमें विश्वास है कि उनका नेतृत्व और समर्पण लोगों की निस्वार्थ सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के हमारे मिशन को मजबूत करेगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version