भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है तृणमूल
भाजपा विधायक ने लगाया आरोप
भाजपा विधायक ने लगाया आरोप कोलकाता. भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि बुधवार रात कोलकाता में एमएलए हॉस्टल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का प्रतिनिधित्व करने का झूठा दावा कर रुपये ऐंठने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, मामले की जांच में सामने आया है कि भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने एक पत्र जारी कर इनके एमएलए हॉस्टल में रखने की व्यवस्था की है. कूचबिहार से भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह शेख इमरान नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते और जब वह उस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते, तो उनके नाम पर कमरा क्यों बुक करेंगे. बताया गया है कि पुलिस ने जुनेदुल हक चौधरी, शुभादीप मलिक और तस्लीम शेख को किड स्ट्रीट स्थित एमएलए हॉस्टल से गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कमरा नंबर 417, जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, शेख इमरान के नाम से बुक किया गया था. हालांकि, बुकिंग के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर जुनेदुल हक चौधरी का था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमएलए हॉस्टल का बुकिंग रजिस्टर जब्त कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी, तो भाजपा विधायक को भी पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा यही सोचती है कि भाजपा विधायकों का नाम कैसे खराब किया जाये. यह एक साजिश है. इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मीडिया से कहा कि एमएलए हॉस्टल के अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गयी है और हमने उस व्यक्ति का विवरण भी मांगा है, जिसके नाम पर कमरा बुक किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है