16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता पर पार्षद की हत्या की सुपारी देने का लगा आरोप

उत्तर 24 परगना जिले भाटपाड़ा में तृणमूल पार्षद की हत्या की साजिश रचने का उन्हीं की पार्टी के एक नेता पर लगा है. इसके लिए अपराधी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी.

10 लाख रुपये देकर दूसरे राज्य से सुपारी किलर बुलाने का आरोप प्रतिनिधि, बैरकपुर उत्तर 24 परगना जिले भाटपाड़ा में तृणमूल पार्षद की हत्या की साजिश रचने का उन्हीं की पार्टी के एक नेता पर लगा है. इसके लिए अपराधी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने किया है. पुलिस ने अपराधी के कबूलनामे का एक वीडियो भी वायरल किया है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की सत्यता का पुष्टि नहीं करता है. सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में गिरफ्तार आरोपी को भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी ने कबूल किया है कि उसको सुपारी दी गयी थी. भाटपाड़ा नगर पालिका के आठ नंबर वार्ड के पार्षद नूर जमाल को मारने के लिए सुपारी दी गयी थी. 10 लाख रुपये देने की बात तय थी. सुपारी देने वाले का नाम गोपाल राउत बताया गया है, वह भाटपाड़ा नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद हैं. इस बीच गोपाल राउत से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर बात नहीं हो सकी. इस विषय में विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि फिलहाल वह कुछ नहीं कहना चाहते. प्रशासन अपना काम कर रहा है. पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी दी गयी है. वह इस मामले में देख लेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन वह प्रायः पूर्व सांसद की छत्रछाया में देखा गया है. उन्होंने कहा कि इसमें हमारी पार्टी के बदनाम होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. पुलिस जांच कर रही है. बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला के प्रवक्ता आविष्कार भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल में किसने बम चलाया, किसने गोली मारी, यह कोई नयी बात नहीं है. पुलिस प्रशासन का काम कानून व्यवस्था देखना है, लेकिन वर्तमान समय में उसे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने व्यस्त है. अर्जुन सिंह के पास ऐसे लोगों के विषय में सोचने का समय नहीं है. तृणमूल कांग्रेस को झूठा आरोप लगाना बंद करना चाहिए,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें