कल्याणी. आठ साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. वह तृणमूल का बूथ अध्यक्ष बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना चापड़ा थाना अंतर्गत दासपाड़ा इलाके की है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि रविवार सुबह 10 बजे आरोपी चिप्स का लालच देकर बच्ची को साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया. घर आकर बच्ची ने अपनी मां को पूरी बात बतायी. इसके बाद उसके खिलाफ चापड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. उधर, तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शुकदेव ब्रह्म ने कहा कि घटना से पार्टी का कोई संबंध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है