तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप

मृतक की पहचान फैयाजुद्दीन खान के रूप में हुई है, जो तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता व आइएनटीटीयूसी के टोटो यूनियन के सचिव थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:05 AM
an image

हुगली. तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के एक प्रमुख नेता की संदिग्ध हालात में मौत होने से आरामबाग सब-डिविजन के बासुदेवपुर इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान फैयाजुद्दीन खान के रूप में हुई है, जो तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता व आइएनटीटीयूसी के टोटो यूनियन के सचिव थे. उनकी मौत के पीछे उनकी दूसरी पत्नी रेशमा बीबी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. आरोप के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. क्या है घटना : बुधवार की सुबह पुलिस ने फैयाज का शव उनके किराये के मकान के बाथरूम से बरामद किया. उन्हें खून से लथपथ स्थिति में पाया गया. उनके सिर के पीछे गहरे घाव के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां घटना को लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया. मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने रेशमा बीबी की गिरफ्तारी की मांग की, जिसके चलते पुलिस को अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करनी पड़ी. मृतक की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच से यह सामने आया कि फैयाज की दूसरी शादी के बाद उनके जीवन में अशांति बढ़ने लगी थी. पहली पत्नी और बेटे के चले जाने के बाद फैयाज और रेशमा एक किराये के मकान में साथ रहने लगे थे. लेकिन उनके रिश्तों में दरार आ गयी थी. रेशमा अपने पहले पति से हुए तीन बच्चों (दो बेटे और एक बेटी) को छोड़ कर फैयाज के साथ रह रही थी. इसे लेकर उनके जीवन में लगातार तनाव बना हुआ था. परिवार और रिश्तेदारों का आरोप है कि रेशमा और फैयाज के बीच लंबे समय से कलह चल रही थी, जो अंततः फैयाज की हत्या का कारण बना. पुलिस ने रेशमा बीबी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इस घटना ने तृणमूल कांग्रेस के भीतर भी हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि फैयाजुद्दीन खान एक महत्वपूर्ण पद पर थे और उनकी अचानक मौत से पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक और आक्रोश की लहर है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version