बोलपुर में तृणमूल नेता की हत्या, पांच गिरफ्तार

मृत तृणमूल पंचायत सदस्य का नाम समीर थंडर (45) बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:14 AM
an image

उत्तरनारायणपुर गांव में रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला था बोलपुर. बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र की कंकालीतला ग्राम पंचायत के उत्तरनारायणपुर गांव में शनिवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी. इस घटना से इलाके में सनसनी है. शनिवार को लहूलुहान हालत में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मृत तृणमूल पंचायत सदस्य का नाम समीर थंडर (45) बताया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल होने के आरोप में रविवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात उत्तरनारायणपुर गांव से समीर रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला था. उसे पहले बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे गंभीर चोटों के कारण बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. समीर थंडर पारुलडांगा पंचायत का सदस्य था. परिजनों को आशंका है कि समीर की पीट कर हत्या की गयी है. पुलिस कई कोण से मामले की जांच कर रही है. मृतक समीर थंडर की दोनों पत्नियां रीता थंडर व मामनी थंडर ने कहा : रात को फोन पर खबर मिली कि कुछ गड़बड़ है. फिर सुना कि समीर को पीट-पीट कर मार डाला गया है. इससे पहले भी झगड़ा हुआ था. हत्या के कारण का पता नहीं चल रहा है. उत्तरनारायणपुर के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले. वहीं, तृणमूल के बोलपुर ब्लॉक अध्यक्ष मिहिर राय ने कहा : हत्या का कारण नहीं पता चला है. लेकिन यह पार्टी का मामला नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कंकालीतला ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद ओहीउद्दीन उर्फ मामन ने कहा : इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version