21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, एक नेता समेत दो लोग घायल

मालदा जिले कालियाचक थाना क्षेत्र के कालियागंज में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी.

हाल में हुई थी तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार की हत्या

संवाददाता, कोलकाता

मालदा जिले कालियाचक थाना क्षेत्र के कालियागंज में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी. इस घटना में तृणमूल की स्थानीय समिति के अध्यक्ष समेत दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. गौरतलब है कि हाल में इसी क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस ने बताया कि कालियाचक थाना क्षेत्र के तहत कालियागंज में तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय समिति के अध्यक्ष बकुल शेख और अन्य पार्टी कार्यकर्ता एक सड़क के उद्घाटन के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, उसी समय यह हमाल हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच हमलावर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बकुल शेख एवं उनके साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं. तृणमूल कार्यकर्ता अताउल हक उर्फ हसु शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बकुल शेख और पूर्व पंचायत प्रमुख इसरुद्दीन शेख गंभीर रूप से घायल हो गये.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा: हम प्रत्यक्षदर्शियों एवं अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.उन्होंने कहा कि मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पार्टी के एक कार्यकर्ता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है तथा उनकी हालत गंभीर है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हमला पार्टी के अंदर गुटबाजी का परिणाम हो सकता है. हालांकि, इंग्लिशबाजार नगरपालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी समेत वरिष्ठ तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि हमले के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत बाहरी ताकतें हो सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद दुलाल सरकार की दो जनवरी को हुई हत्या के बाद से मालदा में तनाव चरम पर है. इस मामले में तृणमूल नेता नरेंद्र नाथ तिवारी को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार के हमले से सत्तारूढ़ दल के अंदर गुटबाजी को लेकर अटकलों को और बल मिला है. स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर तृणमूल कार्यकर्ता जाकिर शेख के निर्देश पर काम कर रहे थे, जिसकी क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर कथित तौर पर बकुल शेख के साथ लंबे समय से रंजिश थी. हालांकि, पार्टी की मालदा जिला इकाई के अध्यक्ष अब्दुल रहीम बख्शी ने कहा: जाकिर शेख तृणमूल कांग्रेस का सदस्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें