Loading election data...

कांचरापाड़ा में फायरिंग, बाल-बाल बचे तृणमूल नेता

हादसे में टोटो चालक हुआ जख्मी, इलाके में दहशत, आरोपी गिरफ्तार, शराब पीकर गाली-गलौज का विरोध करने पर आकर की फायरिंग, गोली नहीं चली, तो बट से टोटो चालक को मारकर किया जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:13 AM

कांचरापाड़ा. उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा स्टेशन के निकट 22 नंबर बस स्टैंड के पास कुलिया रोड स्थित टोटो स्टैंड इलाके में मंगलवार रात फायरिंग हुई. इस बीच, बदमाश ने फायरिंग नहीं होने पर रिवॉल्वर की बट से एक टोटो चालक को जख्मी कर दिया. पीड़ित नेपाल दास का कल्याणी के जेएनएम में उपचार किया गया. घटना से इलाके में दहशत है. घटना मंगलवार देर रात की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इब्राहिम मंडल उर्फ दीपू है. उसके पास से एक रिवाल्वर और दो कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने घटनास्थल व आसपास की सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी को मंगलवार देर रात ही दबोच लिया. आरोप है कि मंगलवार देर रात वह स्थानीय तृणमूल नेता रमाशंकर गिरि पर फायरिंग करनेवाला था, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आरोपी क्यों उन्हें मारने के लिए रिवाल्वर लेकर आया था. उनका कहना है कि वह स्टेशन के निकट दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी उक्त आरोपी शराब के नशे में आकर वहां गाली-गलौज कर रहा था. ऐसे में उसे वहां से हटाया गया. उनका मानना है कि हटाने के दौरान उससे कुछ बहस धक्का-मुक्की हुई होगी. अंत में उसे किसी तरह से हटाया गया. 10 मिनट बाद जब तृणमूल नेता चले गये, तो आरोपी हाथ में रिवॉल्वर लेकर आया. इस दौरान नेपाल दास नामक टोटो चालक वहां से घर जाने के लिए निकल रहा था, तभी आकर उसने उस पर ही दो बार फायरिंग की. लेकिन गोली नहीं चली, तो आरोपी ने रिवॉल्वर की बट से मारकर उसे घायल कर दिया. बट से हमले के दौरान रिवाल्वर से एक गोली फायरिंग हो गयी. लेकिन, संयोगवश गोली किसी को नहीं लगी है. घटना की खबर पाकर बीजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. टोटो चालक का कहना है कि वह स्टैंड में विश्वकर्मा पूजा को लेकर रात तक था. बस घर जाने के लिए निकल ही रहा था, तभी आकर बदमाश ने उस पर फायरिंग की. गोली नहीं चलने पर भागने की कोशिश की तो रिवॉल्वर की बट से हमला किया गया. इधर, पेशे से होटल व्यवसायी व तृणमूल नेता रमाशंकर गिरि का कहना है कि घटना से वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शराब के नशे में गाली-गलौज का विरोध करने पर ही घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version