तृणमूल नेता ने आवास योजना का घर लौटाया
पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा एक नंबर ब्लॉक के नस्कर दिघी गांव में तृणमूल बूथ अध्यक्ष शक्तिपद मन्ना ने बीडीओ को लिखित आवेदन कर आवास योजना के तहत मिलने वाला घर लौटा दिया.
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा एक नंबर ब्लॉक के नस्कर दिघी गांव में तृणमूल बूथ अध्यक्ष शक्तिपद मन्ना ने बीडीओ को लिखित आवेदन कर आवास योजना के तहत मिलने वाला घर लौटा दिया. श्री मन्ना वर्तमान में मिट्टी के घर पर ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार, वह किसान हैं, लेकिन लंबे समय से तृणमूल से जुड़े हुए हैं. वर्ष 2016 में वह तृणमूल के टिकट पर पंचायत चुनाव जीतकर उप प्रधान भी बने थे. वर्ष 2013 में उन्होंने आवास योजना के लिए आवेदन किया था. वर्ष 2024 में उनका नाम आवास योजना की सूची में आ गया. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटों को नौकरी मिल गयी है. अब उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है