प्रतिनिधि, बशीरहाट
उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एक व्यवसायी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल नेता के भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सैफुद्दीन मोल्ला है.
गुरुवार रात बशीरहाट थाना और हासनाबाद थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे हासनाबाद थाना क्षेत्र के मुरारिशा से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, सैफुद्दीन हासनाबाद के वेबिया पंचायत के बूथ संख्या 233 के सदस्य रियाजुल मोल्ला का भाई है. बता दें कि पेशे से बकरी व्यवसायी शाहजहां शेख को गुरुवार सुबह बशीरहाट थाने के राघबपुर इलाके में न्याजत रोड पर गोली मार दी गयी. व्यवसायी बाइक से बकरी लेकर बशीरहाट की ओर जा रहा था.
आरोप है कि उसी वक्त बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना की जांच में उन्हें पता चला कि पंचायत सदस्य रियाजुल, घायल शाहजहां के घर नियमित रूप से आता था, लेकिन हाल ही में शाहजहां ने रियाजुल के बुरे व्यवहार से नाराज होकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से नाराज होकर रियाजुल के भाई सैफुद्दीन ने बकरी व्यवसायी शाहजहां को मारने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है