सुंदरबन : बाजार की रक्षा के लिए एकजुट होकर तृणमूल-वाम-भाजपा ने किया प्रदर्शन
हिंगलगंज ब्लॉक के सुंदरबन के योगेशगंज बाजार कमेटी के प्राचीन बाजार के सम्मान की रक्षा के लिए तृणमूल-वाम-भाजपा समर्थित व्यवसायियों ने एकजुट होकर एक व्यवसायी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
एक व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
हिंगलगंज ब्लॉक के सुंदरबन के योगेशगंज बाजार कमेटी के प्राचीन बाजार के सम्मान की रक्षा के लिए तृणमूल-वाम-भाजपा समर्थित व्यवसायियों ने एकजुट होकर एक व्यवसायी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि भोला घोष नामक एक व्यवसायी ने तृणमूल नेता व बाजार कमेटी के सदस्य बाबू हाल्दार का फर्जी वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो वायरल कर तृणमूल नेता पर 26 लाख रुपये की रंगदारी का वीडियो वायरल किया गया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बाजार कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हाल ही में किराना व्यापारी भोला घोष और उनकी पत्नी सुचित्रा घोष ने नजाट के व्यवसायी देवव्रत पाल से करीब 26 लाख रुपये का सामान लिया था. चार साल से पैसे नहीं चुकाये. पैसे मांगने पर उक्त व्यवसायी को धमकी और गाली-गलौज की जा रही है. इसके बाद नजाट व्यवसायी समिति ने कालीतला और हेमनगर योगेशगंज बाजार समिति को इसकी जानकारी दी. बैठक कर समिति ने व्यवसायी भोला घोष को कुछ महीने के अंदर ही पैसे वापस करने का निर्देश दिया. इसके बाद भोला घोष व उनकी पत्नी ने मिल कर वीडियो बनाकर तृणमूल नेता व योगेशगंज बाजार कमेटी के सदस्य बाबू हाल्दार के खिलाफ फर्जी वीडियो जारी कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
बाजार कमेटी के व्यवसायियों ने कहा कि पार्टी अपनी जगह है, लेकिन व्यवसाय के मामले में हम सभी एक साथ हैं. इसलिए बाजार कमेटी की रक्षा के लिए उक्त व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस से भी शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है