राज्यभर में तृणमूल महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कांड के दोषी को फांसी की मांग ने पकड़ा जोर

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 1:48 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर रविवार को राज्यभर में तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से धरना-प्रदर्शन हुए. साथ ही रैलियां भी निकाली गयीं. ऐसा आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को फांसी सजा देने और नारी सुरक्षा को लेकर कानून में बदलाव की मांग को लेकर किया गया. रविवार अपराह्न करीब एक बजे से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम चला. महानगर के दो स्थानों पर तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. इनमें से एक मौलाली मोड़ के पास व दूसरा गोलपार्क रहा. गोलपार्क के कार्यक्रम में मंत्री व तृणमूल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य, प्रियदर्शिनी हकीम, काजरी बंद्योपाध्याय व अन्य मौजूद रहे.

मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस दौरान मांग की कि सीबीआइ आरजी कर में हुई घटना की सटीक जांच करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोषियों को फांसी मिले. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआइ ने अब तक जांच के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है. तृणमूल की मांग है कि वे हमें जांच की प्रगति के बारे में बतायें.

बशीरहाट : न्याय की मांग कर तृणमूल ने निकाली रैली

बशीरहाट. आरजी कर कांड को लेकर न्याय की मांग करते हुए रविवार को बशीरहाट में विभिन्न जगहों पर रैली निकाली गयी. महिला तृणमूल समर्थकों ने बासंती हाइवे और टाकी रोड पर रैली निकाली गयी. दूसरी ओर बशीरहाट नगरपालिका की चेयरपर्सन अदिति मित्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इसी तरह से बशीरहाट दो नंबर ब्लॉक की तृणमूल नेता लक्ष्मी विश्वास के नेतृत्व में महिला तृणमूल समर्थकों ने पांच किलोमीटर तक रैली निकाली, जो मटिया थाना के टाकी रोड से रघुनाथपुर खोलापोता तक गयी. इसमें बशीरहाट सांगठनिक जिला सभापति सरोज बंद्योपाध्याय, सोमेन मंडल सहित अन्य कई शामिल थे. समर्थकों ने सीबीआइ से जल्द से जल्द न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version