आइएसएफ विधायक ने कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करने की दी चेतावनी
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग पूर्व से तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला ने भांगड़ विधानसभा सीट से इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी को ””””””””आतंकी”””””””” कह कर संबोधित किया है. इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस विधायक के इस बयान पर नौशाद सिद्दिकी ने अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में नौशाद सिद्दिकी ने कहा कि वह शौकत मोल्ला के खिलाफ अदालत में मामला करेंगे. तृणमूल के विधायक को अदालत में अपना जवाब देना होगा. नौशाद सिद्दिकी ने कहा : अगर वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, तो अध्यक्ष उन्हें विधानसभा में प्रवेश की इजाजत क्यों दे रहे हैं?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम में तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने आइएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दिकी को ””””””””आतंकी”””””””” कहा था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब तृणमूल विधायक ने नौशाद के खिलाफ विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी वह कई बार आइएसएफ विधायक के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगाते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है