तृणमूल विधायक ने डॉक्टरों पर की विवादित टिप्पणी
चुंचुड़ा के रवींद्र भवन में आयोजित विजया सम्मेलन में तृणमूल विधायक असित मजूमदार ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर विवादास्पद टिप्पणी की.
प्रतिनिधि, हुगली
चुंचुड़ा के रवींद्र भवन में आयोजित विजया सम्मेलन में तृणमूल विधायक असित मजूमदार ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने डॉक्टरों को डकैत तक कह दिया.
विधायक ने कहा कि ये डॉक्टर मरीज से फीस लेकर रसीद नहीं देते हैं, क्योंकि उन्हें इनकम टैक्स बचाना होता है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं कर, नर्सिंग होम में इलाज करते हैं. जो डॉक्टर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं, वे पहले अपने गिरेबान में झांक लें. वे अस्पताल में मरीजों का ऑपरेशन करने के बजाय उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती होने की सलाह देते हैं.
विधायक ने कहा कि वह डॉक्टरों की इन करतूतों को जनता को बतायेंगे. उन्होंने सवाल किया कि आखिर एक आंदोलन के लिए एक करोड़ 70 लाख की फंडिंग कहां से आ गयी. ये पैसे किसने दिये?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है