बशीरहाट से तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का निधन
उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम का बुधवार को निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे.
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम का बुधवार को निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. तृणमूल सूत्रों ने यह जानकारी दी. नुरुल इस्लाम ने उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि नुरुल इस्लाम को सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए किये गये उनके अथक कार्यों के लिए याद किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि उनके सहयोगी, बशीरहाट के उनके सांसद, हाजी शेख नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ. वह सुदूर सुंदरबन क्षेत्र में एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने पिछड़े क्षेत्र में गरीब लोगों के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत की. बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व को हमेशा याद करेंगे. उन्होंने कहा है कि वह उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हैं. मालूम रहे कि नुरुल इस्लाम पहली बार 2009 में बशीरहाट लोकसभा सीट से चुने गये थे. वह 2016 में तृणमूल के टिकट पर बशीरहाट के तहत हाड़ोवा विधानसभा क्षेत्र से चुने गये थे. हाजी नुरुल इस्लाम 2024 में बशीरहाट लोकसभा सीट से करीब चार लाख वोट से जीते थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा को हराया था. नुरुल इस्लाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कहा है कि बशीरहाट से उनके लोकसभा सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के निधन के बारे में सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा है कि वह मां, माटी, मानुष दर्शन के सच्चे समर्थक थे, जिन्होंने अपने अंतिम दिनों में भी लोगों की सेवा और उनकी भलाई की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है