तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय नहीं पहुंचे लालबाजार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय द्वारा एक्स हैंडल पर किये गये विवादित पोस्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें रविवार शाम को तलब किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:53 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय द्वारा एक्स हैंडल पर किये गये विवादित पोस्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें रविवार शाम को तलब किया. सूत्रों के मुताबिक, राय ने पुलिस को अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की सूचना देकर रविवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार आने में असमर्थता जतायी. लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें आज ही हाजिर होने को कहा गया. पर, राय लालबाजार नहीं पहुंचे.इसे लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द हम इस मामले में आगे की कार्रवाई करने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि सुखेंदु शेखर राय ने शनिवार देर रात अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर सीबीआइ कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल एवं आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ करे. उनके इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से राय को नोटिस भेजकर उन्हें रविवार शाम को ही लालबाजार तलब किया गया था.

इधर, पीड़िता का नाम व पहचान कथित तौर पर सार्वजनिक करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को भी तलब कर रविवार को लालबाजार बुलाया था. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि वह भी कोलकाता पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंचीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version