तृणमूल पंचायत सदस्य पर लगा गृहवधू के साथ दुष्कर्म का आरोप

घर में घुसकर मारपीट कर एक गृहवधू के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप एक तृणमूल पंचायत सदस्य पर लगा है

By SUBODH KUMAR SINGH | April 1, 2025 1:18 AM

संवाददाता, कोलकाता.

घर में घुसकर मारपीट कर एक गृहवधू के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप एक तृणमूल पंचायत सदस्य पर लगा है. घटना मालदा के गाजोल के अलाल इलाके की है.आरोपी का नाम मासूद रहमान बताया गया है. उसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 10 बजे के करीब आरोपी महिला के घर में जबरन घुस गया. उस समय वह घर घर में अकेली थी. पास में रहनेवाले देवर व ससुर ने महिला की चीख-पुकार सुन कर मौके पर पहुंच कर आरोपी को धर-दबोचा. गांव के लोग भी वहां पहुंच गये. आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी. इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी के अनुगामी वहां पहुंचे. ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए आरोपी को उनके चंगुल से छुड़ा कर ले गये. पीड़िता को अस्पताल ले जाने के दौरान भी उन पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है. पुलिस उसे तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है