मारपीट और हथियार की नोक पर धमकाने के आरोप में तृणमूल पंचायत सदस्य गिरफ्तार

मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने तृणमूल परिचालित मोहनपुर पंचायत के तृणमूल सदस्य को अपने मकान मालिक से मारपीट करने और हथियार की नोक पर उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 1:29 AM

मशहूर बिरयानी दुकान का मालिक भी है आरोपी

एग्रीमेंट समाप्त होने पर किराये का गोदाम छोड़ने को कहने पर मकान मालिक को पीटने का आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने तृणमूल परिचालित मोहनपुर पंचायत के तृणमूल सदस्य को अपने मकान मालिक से मारपीट करने और हथियार की नोक पर उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिर्बान दास है. वह एक मशहूर बिरयानी दुकान का मालिक भी है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत के उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मध्यमग्राम के अलावा बैरकपुर और सोदपुर में भी उसकी बिरयानी की दुकानें हैं.

सूत्रों के मुताबिक, उसने मध्यमग्राम के बादामतला निवासी व नगरपालिका के कर्मचारी विश्वजीत दत्त से एग्रीमेंट पर किराये का कमरा सहित गोदाम लिया था. 11 महीने का एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद जब विश्वजीत ने उक्त कमरा व गोदाम छोड़ने को कहा, तो आरोप है कि अनिर्बान ने मकान मालिक को मारा पीटा. मकान मालिक को धक्का देते हुए उसे बंदूक की नोक पर डराया-धमकाया. घटना की शिकायत पीड़ित ने मध्यमग्राम थाने में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तृणमूल पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version