बरानगर : तृणमूल ने निकाली रैली लगाये वी वांट जस्टिस के नारे
उत्तर 24 परगना की एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ बरानगर में तृणमूल की ओर से रैली निकाली गयी.
बरानगर. उत्तर 24 परगना की एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ बरानगर में तृणमूल की ओर से रैली निकाली गयी. कथित तौर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप दमदम उत्तर के पूर्व माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर लगा है.
इस मामले में माकपा से निलंबित किये गये तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार शाम बरानगर पार्टी कार्यालय से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. इसका नेतृत्व बरानगर की विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय ने किया. गोपाल लाल ठाकुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से विरोध रैली निकाली गयी. इस दौरान वी वांट जस्टिस के नारे लगाये गये.
मालूम रहे कि छेड़छाड़ की घटना के बाद सोमवार को ही थाने में बुलाकर तन्मय भट्टाचार्य से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गयी थी. वहीं, शाम में पीड़िता को भी थाने में बुलाकर उसका बयान दर्ज किया गया था. बुधवार को फिर तन्मय भट्टाचार्य को थाने में तलब किया गया है. इधर, तन्मय भट्टाचार्य ने कहा है कि आरोप षडयंत्र के सिवा और कुछ नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है