निगम के सहकारी बैंक के चुनाव में 25 सीटों पर तृणमूल की जीत
वाममोर्चा व कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव में खड़ा होने वाले उम्मीदवारों को डराया धमकाया गया है.
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम मजदूर को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. उधर, इस सहकारी बैंक के चुनाव में सत्तारूढ़ दल पर ‘धमकाने’ का आरोप लगा है. वाममोर्चा व कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव में खड़ा होने वाले उम्मीदवारों को डराया धमकाया गया है. साथ ही उन्हें नामांकन भी नहीं करने दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष 38 में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतार सके.बता दे कि यह सहकारी चुनाव कोलकाता नगर निगम का सबसे बड़ा चुनाव है. आरोप है कि विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा ही नहीं होने दिया गया. हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल का दावा है कि विपक्ष को कोई उम्मीदवार नहीं मिला है. उनके द्वारा कोई दबाव नहीं बनाया गया. जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में 38 में सी 25 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने निर्विरोध जीत हासिल की. शेष बचे 13 सीटों के लिए वोटिंग हुई. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि निगम में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली सीटू और कांग्रेस यूनियनों में से एक इस चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतार सके हैं. तृणमूल संघ ने दावा किया कि जिन 13 सीटों पर चुनाव हुए हैं, वहां वाम-कांग्रेस स्वतंत्र उम्मीदवारों को खड़ा करके पीछे से मदद कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है