नंदीग्राम : सहकारिता समिति की 50 सीटों में से 32 सीटों पर तृणमूल की निर्विरोध जीत
यहां कुल 50 सीटें हैं, जिनमें सभी सीटों पर तृणमूल ने अपना उम्मीदवार उतारा.
हल्दिया. महिषादल के एक सहकारिता समिति के बाद अब नंदीग्राम स्थित एक सहकारिता समिति में तृणमूल कांग्रेस बोर्ड गठन करनेवाली है, क्योंकि चुनाव के पहले ही समिति के 50 सीटों में से 32 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो गयी है. असल में शनिवार को नंदीग्राम ब्लॉक-एक दीनबंधू कृषि विकास सहकारिता समिति के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. यहां कुल 50 सीटें हैं, जिनमें सभी सीटों पर तृणमूल ने अपना उम्मीदवार उतारा, हालांकि, भाजपा समेत अन्य कोई विपक्षी दल 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा कर पाया, फलस्वरूप तृणमूल की जीत पहले ही सुनिश्चित हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है