गोसाबा में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया घेराव

गोसाबा में एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने गये सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम हाजरा को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:10 AM

गोसाबा. दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा में एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने गये सुंदरबन विकास मंत्री बंकिम हाजरा को घेर कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मंत्री के साथ जयनगर की सांसद प्रतिमा मंडल, गोसाबा के विधायक सुब्रत मंडल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. गोसाबा के बीडीओ कार्यालय में बैठक निर्धारित थी. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही मंत्री बीडीओ कार्यालय के सामने पहुंचे, लोग विरोध करने लगे. शिकायत मुख्य रूप से गोसाबा के विधायक के खिलाफ की गयी. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक ने इलाके के स्थानीय लोगों से पैसे लिये हैं. लेकिन बाद में उन्होंने पैसे नहीं लौटाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version