पंचायत ऑफिस के सामने तृणमूल का प्रदर्शन

जबकि भाजपा की पंचायत प्रधान तुसी राय सेन ने बताया कि सारे आरोप गलत है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:18 AM

बनगांव. गाइघाटा थाना अंतर्गत कुलसरा ग्राम पंचायत अधीन बकचरा इलाके में तृणमूल पंचायत सदस्य के क्षेत्र में हो रहे एक ड्रेन का काम रुकवाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के पंचायत प्रधान के खिलाफ तृणमूल समर्थकों ने प्रदर्शन किया. सोमवार सुबह पंचायत प्रधान के दफ्तर के सामने तृणमूल समर्थकों ने विरोध जताया. मौके पर पहुंची गाइघाटा थाने की पुलिस ने लोगों को शांत किया. इधर, तृणमूल की पंचायत सदस्य पिंकी राय दास ने कहा कि उनके इलाके में ही ड्रेन का काम हो रहा था, जिसमें भाजपा की पंचायत प्रधान ने बाधा दी. फोन कर ठेकेदार को कहकर काम बंद करवा दिया गया. जबकि भाजपा की पंचायत प्रधान तुसी राय सेन ने बताया कि सारे आरोप गलत है. वहां हो रहे काम को लेकर एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर ही काम बंद करवाया गया. शनिवार को वहां काम शुरू हुआ था तो खबर मिली कि वहां ठेकादार को धमकी दी जा रही है, इसके बाद ही काम को रुकवा कर इंजीनियर से जायजा लेने का आदेश दिया गया, जायजा के बाद काम शुरू करने का निर्णय लिया गया लेकिन इससे पहले ही तृणमूल के लोगों ने साजिश के तहत आकर हंगामा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version