भांगड़ में तृणमूल का अंतर्कलह फिर आया सामने

कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के समर्थन में उतरीं सांसद सायनी घोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:29 PM

कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के समर्थन में उतरीं सांसद सायनी घोष

कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला और सत्तारूढ़ दल के ही नेता अराबुल इस्लाम के बीच आपसी मतभेद नयी बात नहीं है

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच अंतर्कलह फिर सामने आया है. राजनीति के विशेषज्ञों की मानें, तो यहां कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला और सत्तारूढ़ दल के ही नेता अराबुल इस्लाम के बीच आपसी मतभेद नयी बात नहीं है. एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद ही इस्लाम ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में मोल्ला की जमकर आलोचना की थी. इसके बाद उसकी पहल पर रविवार को भांगड़ के विजयगंज बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा आयोजित की गयी, जिसमें जादवपुर की सांसद सायनी घोष ने मोल्ला का खुलकर समर्थन किया. अप्रत्यक्ष रूप से इस्लाम पर निशाना भी साधा.

सभा में मोल्ला समेत तृणमूल के अन्य चार विधायक भी शामिल थे. सभा में सांसद घोष ने किसी का नाम लिए बगैर कहा : चुनाव के दौरान पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वालों को पहचानें. आइएसएफ, भाजपा और माकपा के पहले तृणमूल में शामिल ऐसे लोगों की पहचान करें. ऐसे एक शख्स, जिन्होंने शौकत मोल्ला के पास खड़ा होकर कहा था कि ‘भैया, मैं आपके पास और साथ हूं, आप आगे बढ़ें.’ और मोल्ला के वहां से जाते ही उसी शख्स ने कहा कि वह उन्हें पहचानते भी नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां के नेता हैं. ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है. ऐसे लोगों को पार्टी ने बाहर निकालने की जरूरत है. इसके बाद ही उन्होंने नारा लगाया – गद्दार हटाओ, भांगड़ बचाओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version