कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के निर्देश पर बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ सत्तारूढ़ दल की ओर से सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा. तृणमूल ने केंद्रीय गृह मंत्री पर संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. सोमवार अपराह्न दो बजे से तीन बजे तक राज्य के हर ब्लॉक और नगरपालिका के साथ-साथ कोलकाता के हर वार्ड में रैलियां आयोजित की जायेंगी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सुश्री बनर्जी आरोप लगा चुकी हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में आंबेडकर और संविधान मसौदा समिति के अन्य सदस्यों के बारे में ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की थी. उन्होंने इस टिप्पणी को भारत के लोकतंत्र का अपमान और संविधान द्वारा निर्धारित मूल्यों पर हमला भी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है