पश्चिम बंगाल में चल पड़ा है तृणमूल कांग्रेस का थ्रेट कल्चर : मो. सलीम
राज्य की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ जब खड़ी हो रही है तब उसे धमकाया जा रहा है.
22 से 25 फरवरी तक डानकुनी में होगा माकपा का राज्य सम्मेलन पानागढ़. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने यहां जिला पार्टी सम्मेलन से इतर संवाददाताओं के समक्ष राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोला. कहा कि सत्ताधारी पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के इशारे पर यहां थ्रेट कल्चर शुरू किया गया है. कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है, थ्रेट कल्चर शुरू हुआ है.औषधि और चिकित्सा सामानों में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है. यह सब तृणमूल सुप्रीमो के इशारे पर किया जा रहा है. राज्य की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ जब खड़ी हो रही है तब उसे धमकाया जा रहा है. स्वास्थ्य से जुड़े चिकित्सकों और कर्मचारियों व अधिकारियों को भय दिखाया जा रहा है. मुंह खोलने पर उन्हें नौकरी और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है. राज्य में इसी तरह चल रहा है ममता बनर्जी का थ्रेट कल्चर .मेडिकल के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक भय का वातावण तैयार किया जा रहा है.स्कूल, कॉलेज, अन्य संगठनों का जो गणतांत्रिक अधिकार को छीना जा रहा है. जो पहले इलेक्शन होकर चुना जाता था वह अब ममता के राज में सलेक्शन के तहत किया जाता है. लोगों के एक मात्र अधिकार गणतांत्रिक अधिकार को ही शेष किया जा रहा है. यह सोचने की जरूरत है. षड्यंत्र के तहत ही भ्रष्टाचार किया गया है.26 हजार शिक्षकों के नियोग को लेकर जो प्रश्न उठा है असल में यह शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री आदि के मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार करने की नियत से ही यह कदम उठाया गया था.हम लोग चाहते है कि राज्य में गणतांत्रिक व्यवस्था पुनः चालू हो . ताकि जनता अपने सवाल कर सके. जनता के हित को देखते हुए राज्य में संवैधानिक अधिकार की जरूरत है . इसको पुनः स्थापित करने की हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है