क्रिकेट मैच के बाद हुआ झमेला, रिवॉल्वर लेकर दौड़ाया, दो हिरासत में

क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद रुपये को लेकर विवाद के बाद रिवॉल्बर लेकर एक अन्य युवकों को दौड़ाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:23 AM

– बकाया रुपये को लेकर आपस में उलझ गये थे दो गुटों के सदस्य

संवाददाता, कोलकाता

क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद रुपये को लेकर विवाद के बाद रिवॉल्बर लेकर एक अन्य युवकों को दौड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना हरिदेबपुर इलाके में रविवार शाम की है.

खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. पुलिस ने घटना में दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू की है. उसने अचानक बंदूक से हमला क्यों किया, गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हरिदेवपुर इलाके में एक मैदान में रविवार शाम को दो टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच चल रहा था. इसी दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल ली.

इसके बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गयी. आरोप है कि विवाद में एक पक्ष को डराने के लिए दूसरे पक्ष के सदस्य ने ऐसा किया है.

इस घटना के बाद खुलेआम हथियार लहरा कर इलाके में आतंक फैलाने को लेकर हरिदेवपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version