नाले का पानी सड़क पर आने से परेशान लोगों ने किया पथावरोध
घटना की खबर पाकर पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद अवरोध खत्म किया गया.
हावड़ा. मध्य हावड़ा के हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 22 के बेलिलियस रोड इलाके के राजाराम दास लेन में नाले का पानी सड़क पर आने से परेशान लोगों ने पथावरोध किया. अवरोध आधे घंटे तक चला. घटना की खबर पाकर पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद अवरोध खत्म किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से गंदा पानी कई दिनों से सड़कों पर बह रहा है. लोगों को उसी पानी में चलकर जाना पड़ता है. स्कूली बच्चों के साथ- साथ कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. निगम को इसके बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है कि पथावरोध करना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने बताया कि नाले की सफाई की जायेगी, लेकिन लोगों से यह भी अपील है कि नाले में ठोस पदार्थ न फेंके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है