मेट्रो : प्लेटफॉर्म पर लगी रेलिंग से यात्रियों को हो रही परेशानी

यात्रियों के फिडबैक के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. राकी पांडेय नामक एक यात्री का कहना है कि यदि दरवाजा रेलिंग से लगकर खुलेगा तो और परेशानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:11 AM
an image

कोलकाता. मेट्रो में आत्महत्या की घटनाएं रोकने के लिए कालीघाट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रेलिंग लगायी गयी है. लेकिन जिस तरह से रेलिंग लगायी गयी है, उस पर सावल उठने लगे हैं. यात्रियों का कहना है कि इससे आत्महत्या की घटनाएं रुकेंगी कि नहीं यह नहीं पता, लेकिन यह परेशानी का सबब बनती जा रही हैं. हालांकि, मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि पूरा सिस्टम प्रायोगिक है. यात्रियों के फिडबैक के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. राकी पांडेय नामक एक यात्री का कहना है कि यदि दरवाजा रेलिंग से लगकर खुलेगा तो और परेशानी होगी. रेलिंग लगने के बाद भी प्लेटफॉर्म के कई इलाके खुले हैं, जहां से आत्महत्या के इरादे से पहुंचा व्यक्ति मेट्रो के सामने कूद सकता है. कुल मिलाकर इस सिस्टम से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में असुविधा हो रही है. लगभग चार फीट ऊंची और छह फीट लंबी रेलिंग के सामने कई बार मेट्रो के दरवाजे खुलने से यात्रियों को ट्रेन से उतरने या चढ़ने के वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है. विशेषकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में.

मेट्रो प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शुभाशीष सेनगुप्ता ने कहा कि इस तरह से मेट्रो स्टेशनों पर रेलिंग लगाने के निर्णय से पता चलता है कि अधिकारियों के पास अनुभव की कमी है. यह एक तरह से पैसे की बर्बादी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version