19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवरों के आसपास हवा में लहरा रही आफत

शहर के फ्लाइओवरों के आसपास बाइक चालकों के लिए आफत हवा में लहराती है. सावधानी बरतने में तनिक भी चूक होने पर बाइक चालक अक्सर इस आफत की चपेट में आ जाते हैं.

शहर के फ्लाइओवरों के आसपास बाइक चालकों के लिए आफत हवा में लहराती है. सावधानी बरतने में तनिक भी चूक होने पर बाइक चालक अक्सर इस आफत की चपेट में आ जाते हैं. फ्लाइओवरों के आसपास से गुजरते समय अक्सर बाइकर्स के घायल होने की खबरें आती हैं. गत वर्ष इस आफत की चपेट में आकर एक निर्दोष की जान भी चली गयी. त्योहारों के मौसम में शहर में विभिन्न जगहों पर चाइनीज मांझा वाले पतंग की डोर से लोगों के घायल होने की खबरें आती हैं. इनमें ज्यादातर घटनाएं फ्लाइओवरों के आसपास होती हैं. कभी किसी राहगीर की नाक कट जाती है, तो किसी की गर्दन कट जाती है. चाइनीज मांझा इतना खतरनाक होता है कि हाथ, ओठ और चेहरों पर कटने के निशान बन जाते हैं. खासकर शहर में चाइनीज मांझा से घटनाएं इतनी अधिक होती हैं कि कुछ मामलों में अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ा है. पुलिस को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह शहर के फ्लाइओवरों के आसपास निगरानी बढ़ाये और चाइनीज मांझा वाले डोर का इस्तेमाल कर रहे पतंगबाजों को नियंत्रित करे और चाइनीज मांझा की बिक्री करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करे. फ्लाइओवरों पर पतंगबाजी रोकने के लिए दोनाें छोर पर रेलिंग भी लगाये गये, पर पतंग की डोर की चपेट में आकर जख्मी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल के दिनों में भी कई घटनाएं चाइनीज मांझा से हुई हैं. पेश है विकास कुमार गुप्ता की विशेष रिपोर्ट.

समय-समय पर पुलिस चलाती है अभियान, फिर भी नहीं थम रही चाइनीज मांझा की बिक्री

हर के विभिन्न फ्लाइओवरों के आसपास चाइनीज मांझा से बने पतंग की डोर से दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ने के बाद पुलिस की तरफ से मां फ्लाइओवर के दोनों छोर पर जहां चाइनीज मांझा से ज्यादा दुर्घटनाएं होती थीं, वहां नेट का जाल लगाया गया है, जिससे बाइक चालकों को दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचाया जा सके. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं नहीं थम रहीं. अदालत ने शहर के फ्लाइओवरों के आसपास पतंग उड़ाने पर रोक लगाने का निर्देश देने के साथ पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद शहर के तपसिया, तिलजला, करया एवं शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस की तरफ से विभिन्न इलाकों में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई ऐसे पतंग बेचनेवाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया, जो चोरी-छिपे चाइनीज मांझा से बने पतंग की डोर बेच रहे थे. इसके अलावा पुलिस की तरफ से विभिन्न इलाकों में पतंग उड़ानेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. पतंग उड़ाते लोगों को पकड़ा गया. जिसके बाद कड़ी चेतावनी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बावजूद चाइनीज मांझा से बने पतंग की डोर की बिक्री थम नहीं रही है, जिसके कारण समय-समय पर रह-रहकर तमाम उपाय करने के बावजूद मां फ्लाइओवर समेत विभिन्न फ्लाइओवरों पर चाइनीज मांझा की चपेट में आकर बाइकर्स लहूलुहान होते रहते हैं.

पुलिस माइकिंग कर करती है सचेत

शहर के विभिन्न फ्लाइओवरों पर चाइनीज मांझा से बने पतंग की डोर से होनेवाली दुर्घटनाओं को लेकर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) अतिरिक्त प्रभार (क्राइम) मुरलीधर शर्मा का कहना है कि शहर के फ्लाइओवर पर पतंग की डोर से होनेवाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्दिष्ट समय पर स्थानीय थाने की तरफ से फ्लाइओवरों पर पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग रहती है. वे निगरानी करते रहते हैं. त्योहारों के मौसम में दुर्घटनाएं रोकने के लिए पतंग उड़ानेवालों पर ड्रोन से निगरानी की जाती है. फ्लाइओवरों के आसपास लोगों के बीच जाकर माइकिंग कर लोगों को सचेत भी किया जाता है. साथ ही यह बताने की कोशिश रहती है कि अदालत का निर्देश का उलंघन न करें. पतंग उड़ाने से इसकी डोर से बाइक चालक जख्मी हो रहे हैं. माइकिंग के साथ ही पतंगबाजी की वजह से दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है.

इसी महीने एक सप्ताह में हुईं दो घटनाओं में बह चुका है खून

शहर के मां फ्लाइओवर पर पतंग के धागे की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना गत 11 नवंबर को 4 नं. ब्रिज के निकट पार्क सर्कस की ओर जा रही मां फ्लाइओवर के फ्लैंक की है. इस हादसे में घायल युवक का नाम गुलाम कादिर बताया गया है. सिर पर हेलमेट और गले में रूमाल होने के कारण कादिर को धागे से ज्यादा चोट नहीं आयी, हालांकि बाइक से गिरने के कारण वह घायल हो गया. उसके कमर में चोट आयी थी.पुलिस को घायल युवक ने बताया कि मोमिनपुर के निवासी गुलाम कादिर ईएम बाइपास से अपनी बाइक पर मोमिनपुर स्थित अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मां फ्लाइओवर पर उसके गले में पतंग की डोर आकर फंस गयी. इसके कारण वह अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गया. बाइक से गिरने के कारण युवक के कमर और हाथ में गंभीर चोट आयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस डोर से गर्दन में चोट लगी, वह चाइनीज मांझा था.

नवंबर महीने में शहर में एक बार फिर मां फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया. इस बार यह घटना 18 नवंबर को करया थानांतर्गत मां फ्लाइओवर पर हुई. हादसे में बाइक सवार के चेहरे का एक हिस्सा कट गया. मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सार्जेंट ने उन्हें अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार मुहैया कराया. युवक घायल युवक का कहना है कि रविवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर वह जब एसएसकेएम से मां फ्लाइओवर से होते हुए न्यूटाउन की तरफ जा रहा था, तभी पार्क सर्कस क्रॉसिंग के निकट पतंग की डोर आकर उसके चेहरे में फंस गयी, जिससे उसके चेहरे का एक हिस्सा कट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी मदद की. जिसके बाद स्थिति गंभीर होने के पहले युवक का इलाज किया गया.

पुलिसकर्मी भी लहूलुहान हुए हैं

मां फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आकर सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आकर जख्मी हो चुके हैं. हाल ही में गत 22 सितंबर को मां फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे. उन्हें चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल पुलिसकर्मी का नाम शहनवाज अली बताया गया है. वह विधाननगर कमिश्नरेट में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार, एएसआइ बाइक से पार्क सर्कस से चिंगड़ीघाटा की ओर जा रहे थे. मां फ्लाइओवर से गुजरने के दौरान उनके सिर में चाइनीज मांझा वाली डोर फंस गयी. मांझे से उनका ललाट कट गया और खून बहने लगा. उन्होंने किसी तरह बाइक को किनारे खड़ा किया. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जिससे समय पर उनका उपचार हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें